Monday, December 8, 2025
HomeUncategorizedमहिला पुलिस सब इंस्पेक्टर ने साइबर क्राइम के बारे में विस्तार से...

महिला पुलिस सब इंस्पेक्टर ने साइबर क्राइम के बारे में विस्तार से समझाया, कहा- सभी को सतर्क रहने की जरूरत

गया।सोमवार को इनर व्हील क्लब ऑफ गया सिटी के सौजन्य से गया के + 2 चंदौती हाइ स्कूल में साइबर क्राइम पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि के रूप में सिविल लाइन थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर प्रीति सिंह शामिल हुईं। जिन्होंने साइबर क्राइम के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस तरह के फ़्रॉड से बचने के लिए जागरूक करते हुए कई टिप्स भी दिए। इंस्पेक्टर प्रीति सिंह ने बताया कि आज कंप्यूटर, मोबाइल, नेटवर्क द्वारा जो धोखाधड़ी होती है, उसे ही साइबर अपराध माना जाता है।उन्होंने कहा इससे हम सभी को काफी सतर्क रहने की आवश्यकता है। किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करने, अंजान व्यक्ति के साथ पर्सनल इन्फॉर्मेशन को शेयर न करने APK लिंक क्लिक नहीं करने की सलाह दी। उन्होंने बताया सोशल मीडिया पर भी सतर्क रहें। अनजान व्यक्ति से कुछ भी शेयर नहीं करें, किसी के साथ पैसों या फीस के लिए फ़ोन द्वारा लेन देन नहीं करें। घर में सभी सदस्यों को भी साइबर क्राइम के बारे में जानकारी शेयर करें। यदि अनजाने में इस तरह की घटना किसी के साथ होती है तो 1930 नंबर डायल कर अपने साथ हुई धोखाधड़ी का कंप्लेन दर्ज कराएं। पुलिस की साइबर सेल आपके लिए कार्य करेगा।  इस मौके पर क्लब की अध्यक्षा मुक्ता अग्रवाल, चार्टर प्रेजिडेंट शिखा रानी, पीपी प्रभा, पीपी चंद्रलेखा जी, आईपीपी निशा सेठ, मंदाकिनी, एडिटर प्रीति कुमारी आदि सहित कई लोग कार्यक्रम इस जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित थी।

Most Popular

error: Content is protected !!