Monday, December 8, 2025
HomeUncategorizedमांझी चेतना मंच के द्वारा बैठक आयोजित

मांझी चेतना मंच के द्वारा बैठक आयोजित

परैया प्रखण्ड मुख्यालय अजमतगंज पंचायत स्थित + अशोक उच्च विद्यालय के समक्ष रविवार को एक बैठक आयोजित की गई जिसका अध्यक्षता चनेश्वर मांझी के द्वारा किया गया बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पहरा पंचायत के निवासी पूर्व सरपंच  श्री कुलेन्द्र मांझी थे बैठक का मुख्य उदेश्य मांझी समाज को जागरूक करने को लेकर किया गया चनेश्वरमांझी ने बताया की आज – कल सोसलमिडिया, पेपर एवं आँखो से देखने को मिल रहा है की मांझी समाज को जायदा लोग शोषण व शोषित कर रहे है इसी विषय पर घंटो तक वार्तालाप की गई बैठक में सलेमपुर निवासी :- रामईश्वर मांझी, मनोहरपुर निवासी :- पूर्व मुखिया विलास मांझी, शिक्षक :- शिवशंकर मांझी, रविंद्र मांझी,  त्रिलोकी मांझी ऊपरहुली के वर्तमान वार्ड सदस्य :- टुनु मांझी, डॉ अखिलेश कुमार मंडल, महेश मांझी एवं जगधारी मांझी मौजूद रहे /

Most Popular

error: Content is protected !!