Wednesday, December 10, 2025
HomeUncategorizedमानपुर मे वर्ल्ड क्लास टाउनशीप स्काई सिटी का हुआ ग्रैंड ओपनिंग

मानपुर मे वर्ल्ड क्लास टाउनशीप स्काई सिटी का हुआ ग्रैंड ओपनिंग

मानपुर।बोधगया राजगीर मेन रोड से मात्र 200 मीटर की दूरी पर शहर से नजदीक प्रदुषण मुक्त वातावरण में मगध इंफ्राटेक के द्वारा गया शहर से सटे मानपुर के वासियो के लिए एक सुन्दर वर्ल्ड क्लास टाउनशिप स्काई सिटी का कल दिनांक 2 फरवरी को ग्रैंड ओपेनिंग किया जा रहा है, जिसमे सभी आधुनिक सुविधाएं जैसे बच्चो के खेलने के लिए पार्क, व्यस्क लोगो के लिए बैडमिंटन कोर्ट, जिम, स्विमिंग पूल, बर्थडे एवं छोटे पार्टी के लिए कम्युनिटी हॉल, मिनी किनिक, 24 घंटे बिजली, पानी, सिक्योरिटी, सी. सी. टीवी कैमरा, लोगो के घूमने के लिए जॉगिंग ट्रैक, पूजा के लिए मंदिर, अतिथि को ठहरने के लिए अतिथिशाला, वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, वाटर फाउंटेन, कॉलोनी से अंदर बाहर जाने के लिए पांच बड़े बड़े गेट के साथ 1 एकड़ 35 डिसमिल में टाउनशिप का निर्माण किया जा रहा है! इस टाउनशिप में 2 बड़े टावर का निर्माण किया जायेगा! इस टावर में 2 फ्लोर की पार्किंग बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर में किया गया है! फर्स्ट फोर से सेवन फोर तक कुल 182 लक्जरी फैट बनाने का प्रावधान है, जिसमे ग्राहक अपने सुविधानुसार 2 BHK या 3 BHK फैट की बुकिंग करा सकते हैं! जिसकी कीमत रुपया 25 लाख से शुरुआत है। इस टाउनशिप की सबसे बड़ी खासियत यह है की लोगो के जरूरत की सारी सुविधाएं इस टाउनशिप में उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा हॉस्पिटल, शॉपिंग मॉल, एवं बच्चो के लिए किडज़ी प्ले स्कूल, सिटी पब्लिक स्कूल, पोद्वार इंटरनेशनल स्कूल, ज्ञान तरु पब्लिक स्कूल, लड़कियों के लिए खासकर बने हुए प्रिंसेस वैली स्कूल ये सभी 1 किलोमीटर के दायरे में हैं। इस टाउनशिप से 1 किलोमीटर के अंदर गया शहर के चर्चित फ्लाईडाइन रेस्टॉरेंट, होटल और अनेक मैरज हॉल है, इस टाउनशिप से विष्णुपद मंदिर की भी दुरी लगभग 2 किलोमीटर है।

Most Popular

error: Content is protected !!