Sunday, December 7, 2025
HomeUncategorizedमिल्की गाँव के ग्रामीण सड़क पर एक व्यक्ति से मोबाईल के साथ...

मिल्की गाँव के ग्रामीण सड़क पर एक व्यक्ति से मोबाईल के साथ रूपये की छीनतई

वज़ीरगंज।वजीरगंज थाना क्षेत्र के कारी पंचायत स्थित मिल्की गांव के निकट मिर्जापुर निवासी विनोद कुमार शर्मा से सड़क पर खड़े चार अपराधियों के द्वारा उसके पैकेट से एक मोबाइल एवं एक हजार रुपया छीन कर मोटरसाईकिल से भाग निकला| पीड़ित मिर्जापुर गाँव निवासी बिनोद ने बताया कि वह मंगलवार की शाम छह बजे तरवाँ में एक शोक श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अकेले अपने घर मिर्जापुर लौट रहे थे | केनारचट्टी  रोड से भूरा होते हुए मिल्की गांव के निकट पहुंचे तब दो मोटरसाईकिल पर चार लोग सड़क किनारे खड़े थे |एक व्यक्ति ने खैनी मांगा| हम खैनी दे ही रहे थे कि दो अन्य लोग मेरे पास आकर मेरे पैकेट में जबरन हाथ डालकर मोबाईल एवं साथ में रहे एक हजार रुपये जबरन छीन लिया एवं मोटरसाईकिल पर बैठकर फरार हो गया |इस घटना से भयभीत होकर हम ढ़ाढ़र नदी पार कर गांव पहुंचकर घटना की जानकारी परिजनों को दी| बुधवार को इस घटना की लिखित जानकारी वजीरगंज थाना को देते हुए कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है| इस मामले पर थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है, घटना की छानबीन की जा रही है|

Most Popular

error: Content is protected !!