Tuesday, December 9, 2025
HomeUncategorizedमृतक के परिजनों सें मिले औरंगाबाद के वर्तमान सांसद

मृतक के परिजनों सें मिले औरंगाबाद के वर्तमान सांसद

परैया! प्रखण्ड के ऊपरहुली निवासी मृतक राजेश पासवान के परिजनों सें दिन शुक्रवार को औरंगाबाद के वर्तमान सांसद अभय कुमार सिन्हा नें मृतक परिवार सें संतावना दी औऱ साथ ही साथ कुछ दिन पहले ऊपरहुली निवासी श्रवण कुमार,मोबारकपुर निवासी सुनील सॉव एवं रामडीह निवासी एक चौधरी परिवार सें मिलकर शोक व्यक्त किया वर्त्तमान सांसद के आने के ख़ुशी अजमतगंज पंचायत के सामाजसेवी नौसाद मलिक नें अंगवस्त्र देकर सम्मान किया साथ में राजेश कुमार,अनवर मलिक,इरफ़ान मलिक अजमतगंज सरपंच महेंद्र यादव,राकेश सिंह एवं अन्य लोग थे मौजूद /

संवाददाता :- प्रेम कुमार

Most Popular

error: Content is protected !!