Wednesday, December 10, 2025
HomeUncategorizedयुवक ने ससुराल में फांसी लगाकर की आत्महत्या,जांच में जुटी पुलिस

युवक ने ससुराल में फांसी लगाकर की आत्महत्या,जांच में जुटी पुलिस

शेरघाटी। शेरघाटी थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। मृतक की पहचान सुजीत मांझी निवासी हमजापुर, मोहनपुर थाना क्षेत्र के रूप में हुई है। घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार की शाम करीब 6 बजे सुजीत कुमार अपने ससुराल नावाडीह गांव आया हुआ था। पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था इसी दौरान सुजीत ने गुस्से में आकर एक कमरे में जाकर फांसी लगा ली। घटना की सूचना मिलते ही शेरघाटी थानाध्यक्ष अजित कुमार अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आवश्यक जांच शुरू की।

थानाध्यक्ष अजित कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस हर पहलु पर बारिकी से जांच कर रही है। परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। मृतक के परिजन गहरे सदमे में हैं और घटना की विस्तृत जांच की मांग कर रहे हैं।

Most Popular

error: Content is protected !!