Monday, December 8, 2025
HomeUncategorizedवज़ीरगंज पुलिस ने हथियार के साथ दो लोगो को किया गिरफ्तार

वज़ीरगंज पुलिस ने हथियार के साथ दो लोगो को किया गिरफ्तार

वज़ीरगंज।वज़ीरगंज थाना क्षेत्र के भिंडस के कधरिया मोड़ के पास सोमवार की सुबह एक कार पर सवार दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। अपराधियों के पास से बंदूक, देसी कार्बाइन और गोली भी बरामद की गई है। वजीरगंज डीएसपी सुनिल कुमार पांडेय और थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने प्रेस वार्ता कर बताया कि एसटीएफ से सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति सिल्वर रंग के चारपहिया वाहन से हथियार लेकर जा रहे हैं। भिंडस टीओपी के पीटीसी रजनीश चौधरी सशस्त्र बल के साथ सूचना के सत्यापन के लिए कधरिया मोड़ के पास निगरानी करने लगे। सोमवार की सुबह 3:30 बजे उक्त कार को रुकने का इशारा किया तो भागने की कोशिश की गई। तलाशी लेने पर चालक के पास से देसी कार्बाइन और साथ में बैठे दूसरे व्यक्ति के पास से एक दोनाली बंदूक, नौ गोलियां और मोबाइल बरामद किए गए हैं। कार से किसी वारदात को अंजाम देने जा रहे थे। गिरफ्तारी के बाद इनके अन्य मामलों में संलिप्तता और नई घटना को अंजाम देने की साजीश का पता लगाया जा रहा है। गिरफ्तार अपराधी विष्णुपद थाना अंतर्गत् खटकाचक नैसी के राणा अविनाश उर्फ बजरंगी और मगध मेडिकल थाना के दुबहल के सौरभ कुमार उर्फ मगन सिंह है।
फोटो गिरफ्तार अपराधी एवं हथियार को प्रदर्शित करते पुलिस अधिकारी

Most Popular

error: Content is protected !!