Thursday, December 11, 2025
HomeUncategorizedवज़ीरगंज में पूर्व मंत्री अवधेश सिंह ने किया सृष्टि लाइब्रेरी का उद्घाटन

वज़ीरगंज में पूर्व मंत्री अवधेश सिंह ने किया सृष्टि लाइब्रेरी का उद्घाटन

वज़ीरगंज।पुस्तकालय वह स्थान है,जहां पढ़ने की आदत को प्रोत्साहित किया जाता है, जिससे छात्रों की आत्मनिर्भरता बढ़ती है और पढ़ने की चाह रखने वाले छात्रों को एक बेहतर साधन उपलब्ध कराता है। इसे ध्यान में रखते हुए वज़ीरगंज में प्रखंड क्षेत्र के छात्रों के बढ़ने, सीखने, कौशल बढ़ाने एवं खुद को बेहतर बनाने के उद्देश्य से भदानी गली रोड के  पास सृष्टि लाइब्रेरी खोला गया है। जिसका विधिवत उद्घाटन पूर्व पशुपालन मंत्री अवधेश कुमार सिंह, वज़ीरगंज जिला पार्षद डॉ पिंकी कुमारी,  पुर्व मुखिया शम्भू शरण शर्मा आदि ने रविवार को संयुक्त रूप से फीता काटकर किया | लाइब्रेरी के निदेशक आदित्य शरण ने बताया कि यह एक पब्लिक ई-लाइब्रेरी है। अभी के परिवेश में खासकर वज़ीरगंज  क्षेत्र में शिक्षा को लेकर लोग जागरुक है परंतु आधुनिक सुविधाओं के अभाव में लोग बेहतर शिक्षा नहीं पा सकते हैं, जिसको लेकर यह लाइब्रेरी खोला गया है| जिसमें छात्र-छात्राओं के लिए फ्री वाई-फाई, मोबाइल एवं लैपटॉप चार्जिंग की व्यवस्था, न्यूजपेपर, ऐतिहासिक पुस्तक, कानूनी पुस्तक एवं पूरा केंपस पूर्ण रूप से सीसीटीवी कैमरा से लैस होने के साथ ही छात्र-छात्राओं के लिए बेहतर माहौल के लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध है। इस दौरान मौके पर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अमर शंकर उर्फ़ काका ज़ी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामाश्रय सिंह, सतीश कुमार सिंह, तपेश्वर पुरी, अरविंद शर्मा, ई शुभेद्र कुमार  सुरेन्द्र कुमार सिंह, मधु सिंह, स्नेही सिंह सहित कई प्रबुद्धजन व छात्र छात्राएं मौजूद थे

Most Popular

error: Content is protected !!