Thursday, December 11, 2025
HomeUncategorizedवजीरगंज के घुरियावां में मना पोषण दिवस

वजीरगंज के घुरियावां में मना पोषण दिवस

वजीरगंज। आंगनबाड़ी केन्द्र घुरियावां में सोमवार को पोषण दिवस के तहत कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम में पहुंची तथा गर्भवती महिला एवं नवजात एवं छ: वर्ष आयु वर्ग से कम बच्चे और उनकी माताओं तथा किशोरी समूह को कुपोषण से बचने के लिये मोटे अनाज एवं दैनिक आहार के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए महिला पर्यवेक्षिका मैमुना खातुन ने कहा कि हम आधुनिक युग में फास्ट फुड एवं डब्बे के दूध पर निर्भर होते चले जा रहे हैं, जो कुपोषण का मुख्य कारण है। माताएं मोटे अनाज एवं दाल और चना तथा हरी सब्जी खाकर स्वस्थ रहें तथा अपने बच्चे को स्तनपान जरूर करायें। इसके अलावे छ: माह से उपर के बच्चों को पूरक आहार में दाल का पानी, दलिया एवं अन्य वस्तुएं खाने को दें। इन सभी विधियों से कुपोषण को जड़ से हटाया जा सकता है। सभी पूरक आहार एवं कुपोषण से लड़ने में सहायक अनाज, फल, सब्जी की प्रदर्शनी भी लगायी गई। मौके पर जिसमें पंचायत अंतर्गत् कार्यरत  सेविका बबिता भारती, मीरा सिंह, बबिता कुमारी, आरती कुमारी, सोनी कुमारी, मीना कुमारी, इंदु कुमारी, अरूणा देवी, सुनिता कुमारी सहित सहायिका और ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रही।

Most Popular

error: Content is protected !!