Sunday, December 7, 2025
HomeUncategorizedवजीरगंज पुलिस ने पैमार पुल के नीचे गिरी दुर्घटनाग्रस्त कार से 332...

वजीरगंज पुलिस ने पैमार पुल के नीचे गिरी दुर्घटनाग्रस्त कार से 332 बोतल विदेशी शराब किया बरामद

वज़ीरगंज।वजीरगंज थाना क्षेत्र के पश्चिमी सीमा पर गया-राजगीर राष्ट्रीय उच्च मार्ग 82 पर पैमार पुल के नीचे गिरी एक दुर्घटनाग्रस्त कार से पुलिस ने शुक्रवार को 332 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है। थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि शुक्रवार की सुबह लगभग 10 बजे दुर्घटना होने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद घटना स्थल पर पहुंचकर पुलिस ने जायजा लिया तो उसमें विदेशी शराब की 332 बोतल बरामद की गई। बरामद शराब में 259 बोतल रम एवं 73 बोतल शराब थी, कुल मिलाकर 207 लीटर की मात्रा में शराब बरामद हुई है। ग्रामीणों के अनुसार कार अनियंत्रित होकर पुल के नीचे चली गई और दुर्घटनाग्रस्त हो गई | तस्कर मामुली रूप से जख्मी हुआ था, जो मौका देखकर पुलिस के आने से पहले फरार हो गया। स्थानीय लोगों के अनुसार कार गया से वजीरगंज की ओर तेज रफ्तार में आ रही थी, संभवत: उसका अगला एक चक्का फट गया था,जिससे अनियंत्रित होकर कार सीधे पुल के नीचे चली गई और दुर्घटनाग्रस्त हो गई । कार तो चकनाचूर हो गया, लेकिन तस्कर अपनी जान बचाकर भागने में सफल हो रहा ।
थानाध्यक्ष ने बताया की दुर्घटनाग्रस्त कार एवं बरामद शराब को पुलिस जब्त कर लिया गया है एवं कार के नंबर से पहचान कर शराब तस्करों के विरुद्ध अग्रेतर  कार्रवाई की जा रही है।

Most Popular

error: Content is protected !!