वजीरगंज। गया – राजगीर राष्ट्रीय उच्च मार्ग 82 पर वजीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ईटवां के निकट रविवार को लगभग 4 बजे संध्या पहर एक बाईक सवार ने खड़ी कार में टक्कर मार दी, जिससे बाईक पर सवार महिला की नीचे गिरकर मौत हो गई। थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस हेल्पलाइन 112 की टीम घटना स्थल पर पहुंचकर घायल बाईक चालक को इलाज के लिये वजीरगंज सीएचसी लायी तथा इसकी सूचना उसके परिजनों को दी गई। घायल मेडिकल थाना अंतर्गत् कठौतिया निवासी विनोद शर्मा का पुत्र दूर्गेश कुमार है, जो अपनी भाभी के साथ नवादा के ककोलत से वजीरगंज होते हुए वापस अपने घर जा रहा था। अज्ञात कारणों से उसका बाईक असंतुलित होने के बाद खड़ी कार से टक्कर हो गई, जिसमें उसकी भाभी सुनिता देवी की मौत हो गई, जबकि उसका डेढ़ वर्षीय बच्चा सकुशल परिजन को सुपुर्द कर दिया गया है। पोस्टमार्टम नहीं कराने की बात कह परिजन पंचनामा के बाद शव को अपने साथ लेकर चले गये।