Sunday, December 7, 2025
HomeUncategorizedवजीरगंज में बिजली का पोल लदा ट्रक पलटा, बाल-बाल बचे चालक

वजीरगंज में बिजली का पोल लदा ट्रक पलटा, बाल-बाल बचे चालक

वजीरगंज।वज़ीरगंज थाना क्षेत्र के भिंडस-चनंडीह सड़क मार्ग में सुधा डेयरी प्लांट के निकट मोड़ पर बुधवार की सुबह लगभग 8 बजे एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे गड्ढे में पलट गया। जिसकी सूचना लोगों ने पुलिस हेल्प लाईन को दी। कुछ समय बाद पुलिस की टीम स्थल पर पहुंची तथा ट्रक के केबिन में फंसे सहचालक को जेसीबी की सहायता से बाहर निकालकर इलाज के लिये वज़ीरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लायी, जहां चिकित्सकों ने उसका उपचार किया तथा उसे खतरे से बाहर बताया। साथ में रहे ट्रक चालक अभिनंदन कुमार ने बताया कि वे आरा जिला अंतर्गत हेतमपुर के रहने वाले हैं, सहचालक सूरज कुमार के साथ वे औरंगाबाद से बिजली का पोल लादकर गया के वजीरगंज आ रहे थे, भिंडस-चनंडिह सड़क मार्ग में तीखा मोड़ पर गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गयी, संयोग था कि उनकी जान को कोई नुकसान नहीं हुआ।

Most Popular

error: Content is protected !!