Monday, December 8, 2025
HomeUncategorizedवजीरगंज विधायक सड़क का किया उद्घाटन एवं पंचायत भवन का किया शिलान्यास

वजीरगंज विधायक सड़क का किया उद्घाटन एवं पंचायत भवन का किया शिलान्यास

मानपुर।वज़ीरगंज विधायक वीरेंद्र सिंह ने मानपुर भूसुंडा वार्ड नंबर 53 खटाँगी कोठी संतोष सिंह मकान से लेकर महुएत पंचायत मुखिया संतोष कुमार तक पीसीसी पथ एवं नाली निर्माण का उद्घाटन किया गया।
कुल प्राक्कलन राशि सत्रह लाख नब्बे हजार का पथ निर्माण एवं नाली का उद्घाटन किया गया।
वहीं मानपुर प्रखंड स्थित भरेजा पंचायत ग्राम बिछी में पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास किया गया।
मौके पर उपस्थित बालाजी, प्रमोद चौधरी, साकेत सिंह मिट्ठू सिंह, संतोष कुमार,विनोद सिंह मनोज कुमार शर्मा, कुंदन कुमार सिंह, संजू साव,मनोज सिंह,दुखन पटवा, मदन साव,दिनेश मेहता, विनय प्रभाकर,जयप्रकाश कसेरा, पप्पू सिंह, राम लखन चौधरी, जोगेंद्र कुमार सहित भाजपा के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Most Popular

error: Content is protected !!