Monday, December 8, 2025
HomeUncategorizedवजीरगंज सीएचसी में नवजात को दवा पिलाकर किया अभियान का शुरूआत

वजीरगंज सीएचसी में नवजात को दवा पिलाकर किया अभियान का शुरूआत

वजीरगंज।पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान के तहत पांच दिवसीय कार्यक्रम की शुरूआत रविवार को सीएचसी परिसर में प्रभारी चि0पदा0 डॉ0 नितीन कुमार ने नवजात को दो बूंद दवा पिलाकर की। प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में आज से टीकाकर्मियों का दल प्रत्येक घर जाकर 0-5 वर्ष आयु वर्ग के सभी बच्चों को दो – दो बूंद दवा पिलाकर पोलियो से प्रतिरक्षित करेंगे। यह कार्यक्रम पांच दिनों तक चलेगा। क्षेत्र में बस स्टैंड, स्टेशन एवं सामुदायिक स्थानों पर भी टीकाकर्मियों का कैंप रहेगा। मौके पर यूनिसेफ ब्लॉक मॉनिटर गिरजेश सिंह, बीसीएम ओमप्रकाश सिंह, स्वास्थ प्रबंधक सैयद नैयर आजम, मुकेश कुमार गांधी, एएनएम सूर्यामणी कुमारी एवं अन्य उपस्थित थे।

Most Popular

error: Content is protected !!