Sunday, December 7, 2025
HomeUncategorizedविधायक  ने बभडीह गाँव में छठ घाट का किया उद्घाटन

विधायक  ने बभडीह गाँव में छठ घाट का किया उद्घाटन

वज़ीरगंज। वज़ीरगंज नगर पंचायत के बभनडीह गांव में विधायक वीरेंद्र सिंह ने गुरुवार को छठ घाट का उद्घाटन फीता काटकर एवं शिलापट्ट का पर्दा हटाकर किया | इसके अलावे बभनडीह चन्द्रवंशी टोला में नवनिर्मित सामुदायिक भवन एवं नली गली का भी उद्घाटन किया |इसके अतिरिक्त सकरदास नवादा गांव में भी छठ घाट का भी उद्घाटन किया |
इस मौके पर उप मुख्य पार्षद संजीत कुमार,वार्ड पार्षद दिनेश सिंह, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अखिलेश सिंह, ग्रामीण भोली सिंह,मुकेश सिंह,सत्येंद्र सिंह,अजीत कुमार भुनेश्वर रजक आदि लोग मौजूद थे

Most Popular

error: Content is protected !!