Sunday, December 7, 2025
HomeUncategorizedशिक्षक के बंद घर से दस लाख रुपए मूल्ववान सामानों की हुई...

शिक्षक के बंद घर से दस लाख रुपए मूल्ववान सामानों की हुई चोरी

कोंच थाना क्षेत्र के परसावां पंचायत अंतर्गत जैतीया गांव में ताला तोड़कर दस लाख रुपए के जेवर सहित अन्य सामान की चोरी होने का मामला गुरुवार के सुबह 8 बजे प्रकाश में आया है और प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। संवाद सूत्र से मिली जानकारी अनुसार ग्राम जैतीया निवासी राजेश कुमार शिक्षक पिता स्व.बैजू सिंह शिक्षक वजीरगंज ब्लॉक में शिक्षक हैं और उनके ताला बंद घर में मंगलवार बुधवार के दरमियानी रात मेन दरवाजा के ताला को तोड़कर चोर घर में घुस गया और घर में रखे जेवर, नगदी, कपड़े सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली गई।बुधवार के सुबह ग्रामीणों को टूटे हुए ताला पर पड़ा तो पुलिस को जानकारी दी गई और एस आई राम कुमार मुर्मू घटना स्थल पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया। घर के सदस्य जब गांव आए तो लिखित आवेदन कोंच पुलिस को दिया गया उसके बाद गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज हुआ है। बताया जा रहा है कि घर से जेवर सहित अन्य सामानों को मिलाकर कुल दस लाख रुपए से अधिक की चोरी हुई है और सरस्वती पूजा के मौके पर बजाए जा रहे डीजे बाजा की वजह से लोगों को आवाज सुनाई नहीं पड़ा।

Most Popular

error: Content is protected !!