Sunday, December 14, 2025
HomeUncategorizedशेरघाटी शहर के रमना मोहल्ले में एक बम विस्फोट से दो बच्चे...

शेरघाटी शहर के रमना मोहल्ले में एक बम विस्फोट से दो बच्चे घायल

शेरघाटी।शहर के रमना मोहल्ला में मंगलवार की देर शाम समय करीब चार बजे एक बम विस्फोट में दो बच्चे गम्भीर रूप से घायल हो गया है। दोनों घायल बच्चों को स्थानीय लोगो के सहयोग से शेरघाटी अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बम विस्फोट रमना मोहल्ले निवासी मंसूरी उर्फ जुमन मिस्त्री के घर पर हुआ है। घायल बच्चों की पहचान सुहैल युरैन उम्र 12 वर्ष एंव 13 वर्षीय आयान के रूप में किया गया है। घटना के सूचना मिलते ही शेरघाटी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शैलेंद्र सिंह घटना स्थल पर पहुँच कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। परिजनों के मुताबिक बतया जा रहा है कि दोनों बच्चों छत पर खेल रहे थे इसी बीच बम विस्फोट हो गया है। बम विस्फोट की खबर से शहर में दहशत का माहौल बना हुआ है। बम किसने फेका इसकी जानकारी अभी तक नही मिली है लेकिन शवाल बनता है कि बम घर मे रखा हुआ था कि किसी पड़ोसी ने फेका है। जो जांच की विषय है। बीते सोमवार को भी शहर के चर्चित डॉक्टर तपेश्वर प्रसाद के क्लीनिक पर अज्ञात अपराधी के द्वारा बम विस्फोट किया गया था। जहां से शेरघाटी पुलिस ने एक खोखा एंव एक मैगजीन को बरामद किया था।

Most Popular

error: Content is protected !!