Monday, December 8, 2025
HomeUncategorizedश्रद्धांजलि सभा में शोकाकुल परिवार से मिलकर नंदवंशी चेतना मंच के सदस्यों...

श्रद्धांजलि सभा में शोकाकुल परिवार से मिलकर नंदवंशी चेतना मंच के सदस्यों ने आश्रितो को की आर्थिक मदद

एक माह के अंदर एक नवजात शिशु सहित दो लोगो की हो गई थी आकस्मिक मौत

-मृतक के आश्रितो पर पड़ा दुखों का पहाड़

वज़ीरगंज।प्रखंड के पतेड़ मंगरावा पंचायत के लोढ़िया कढरिया गांव निवासी  दो सगे भाई 45 वर्षीय महेन्द्र ठाकुर एवं 35 वर्षीय  सनोज ठाकुर की आकस्मिक मौत विगत 26 दिसंबर एवं 28दिसंबर को हो गया था एवं इसके एक माह पूर्व `उनके छोटे भाई के नवजात शिशु का भी आकस्मिक निधन हो गया था, जिसके कारण उसके आश्रितो पर दुख का पहाड़ आन पड़ा है |उसके परिजन की आर्थिक स्थिति ऐसी थी कि दाह संस्कार के लिए चंदा करना पड़ा था |उनकी आर्थिक स्थिति को देखते हुए नंदवंशी चेतना मंच वज़ीरगंज के सदस्यों ने पीड़ित  के घर लोढ़िया गांव पहुंचकर श्राद्धकर्म एवं अन्य सहयोग के लिए आश्वासन के बाद पुनः बुधवार को दोनों दिवगंत मृतात्माओ की श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित हुए एवं शोक सभा का आयोजन कर श्रद्धांजलि अर्पित की |विदित हो कि दिवगंत महेन्द्र ठाकुर की पत्नी का देहांत दो वर्ष पुर्व हो गया था |इनके तीन पुत्री है जिसमे दो बेटियों का शादी हो चुका है एक बेटी 15वर्षीय एकदम अनाथ हो गई है |जबकि दिवगंत सनोज ठाकुर के तीन पुत्री एवं एक पुत्र के पालन पोषण का भार उसकी विधवा हुई पत्नी पर आ गया है |इस परिस्थिति में नंदवंशी चेतना मंच के  जिला एवं प्रखंड कमिटी के अधिकारियो एवं सदस्यों ने अपने समाज के इन परिवार को आर्थिक सहयोग कर एक मिशाल पेश की है |नंदवंशी चेतना मंच के जिला उपाध्यक्ष मिथलेश शर्मा ने प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री निवास से बात कर पारिवारिक लाभ एवं विधवा पेंशन, मुख्य्मंत्री आवास आदि सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिलाया | इस परिवार के दो कमाने वाले मुखिया के निधन की खबर सुनकर लोढ़िया गांव पहुंचकर वज़ीरगंज विधायक वीरेंद्र सिंह, कांग्रेस नेता सह विधानसभा के पुर्व प्रत्याशी डॉ शशि शेखर सिंह, स्थानीय मुखिया राजीव रंजन कुमार उर्फ़ डब्लू यादव, स्थानीय सरपंच सह युवा शिक्षा प्रेमी ने भी आर्थिक सहयोग किया था एवं भाविष्य में सहयोग करने का आश्वासन दिया |
  श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित नंदवंशी चेतना मंच के अधिकारियो एवं सदस्यों ने दोनों दिवगंत की तस्वीर पर दीप प्रज्ज्वलित करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित की एवं इनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की |इस मौके पर नंदवंशी चेतना मंच के जिला एवं प्रखंड के पदाधिकारी व सदस्य अनिल नंदवंशी,भिखारी शर्मा,भूषण भारती,मनोज नंदवंशी, बबलू नंदवंशी,नरेश शर्मा, दिवाकर कुमार,सोमदेव दीवाकीर्ति,इंद्रदेव दिवाकीर्ति,अरुण कुमार, वीरेंद्र शर्मा,मृत्युनंजय कुमार,अजय कांत नंदवंशी, धर्मेन्द्र शर्मा सहित अन्य प्रबुद्धजन व प्रतिनिधि गण मौजूद थे।

Most Popular

error: Content is protected !!