Wednesday, December 10, 2025
HomeUncategorizedसीयूएसबी के एनएसएस स्वयंसेवकों ने पटना में आयोजित राज्य प्री आरडी-कैंप में...

सीयूएसबी के एनएसएस स्वयंसेवकों ने पटना में आयोजित राज्य प्री आरडी-कैंप में हुए शामिल

गया।दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के पांच एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) स्वयंसेवकों ने मौलाना मजहरुल हक अरबी और फारसी विश्वविद्यालय, पटना में आयोजित एक दिवसीय राज्य प्री आरडी-कैंप में भाग लिया। जन संपर्क पदाधिकारी (पीआरओ) मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि एनएसएस स्वयंसेवक क्रमशः प्रेम प्रकाश, गौरव कुमार शाह, लवकुश कुमार, वेदिका नंदन और हेमा खन्ना ने कार्यक्रम में भाग लिया। छात्रों ने एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रिय रंजन और एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ. बुधेंद्र कुमार सिंह की देखरेख में कार्यक्रम में भाग लिया।

विस्तृत जानकारी देते हुए डॉ. रंजन ने बताया कि स्वयंसेवकों को चयन प्रक्रिया के तीन अलग-अलग चरणों से गुजरना पड़ा, पहला चरण – सांस्कृतिक कौशल पर आधारित था, जबकि दूसरा चरण – परेड पर आधारित था और तीसरा चरण – साक्षात्कार दौर आयोजित किया गया । इन चरणों को उत्तीर्ण करने के बाद, सीयूएसबी के एनएसएस स्वयंसेवकों को प्री आरडी-कैंप के लिए चुना गया। आगे चरणों में यदि ये एनएसएस स्वयंसेवक चुने जाते हैं तो वे राष्ट्रीय स्तर के प्री आरडी-कैंप में सीयूएसबी का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Most Popular

error: Content is protected !!