गया।दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के ऐतिहासिक अध्ययन एवं पुरातत्व विभाग के पीजी थर्ड सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं द्वारा नव-नामांकित पीजी फर्स्ट सेमेस्टर एवं यूजी-पीजी इंटीग्रेटेड फर्स्ट सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया I हर्ष-व-उल्लास से भरे माहौल में कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत फ्रेशर्स (नए छात्र-छात्राओं) के परिचय के साथ हुआ जिसमें उन्होंने अपने आपको खूबसूरत अंदाज़ में अपना तआरुफ़ करवाया | आगे यूजी-पीजी इंटीग्रेटेड एवं पीजी फर्स्ट सेमेस्टर के कुछ छात्र-छात्राओं ने नृत्य-संगीत में भाग लिया वहीँ कुछ छात्रों ने स्टैंडअप-कॉमेडी में भाग लिया | अंत में सभी छात्र-छात्राओं ने रैंपवॉक में भाग लिया I इस कार्यक्रम में दो छात्रों को मिस्टर फ्रेशर एवं दो छात्राओं को मिस फ्रेशर चुना गया I पीजी फर्स्ट सेमस्टर से छात्र देवेश कुमार दिनकर को मिस्टर फ्रेशर एवं रिया सिंह को मिस फ्रेशर के चुना गया I यूजी-पीजी इंटीग्रेटेड से सभ्यता कुमारी को मिस फ्रेशर एवं प्रियांशु कुमार को मिस्टर फ्रेशर के चुना गया I
इस कार्यक्रम में संयोजक के तौर पर ऐतिहासिक अध्ययन एवं पुरातत्व विभाग के डॉ. अनिल कुमार (सहायक प्राध्यापक), विभागाध्यक्ष प्रो. आनंद सिंह, सह-प्राध्यापक डॉ. प्रीति अनिल खंदारे, डॉ. सुधांशु कुमार झा (सहायक प्राध्यापक), डॉ. नीरज कुमार सिंह (सहायक प्राध्यापक), डॉ. रोहित कुमार (सहायक प्राध्यापक), एवं विभाग के शोधार्थियों की उपस्थिति रही I कार्यक्रम में मंच-संचालन पीजी थर्ड सेमेस्टर की छात्रा कर्णिका कनक एवं शताक्षी ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन विवेक ने प्रस्तुत किया I इनके साथ – साथ पीजी थर्ड सेमेस्टर के अन्य छात्र-छात्राओं में नेहा, शिल्पी, नासिर, रणवीर, अभिषेक, मणिकांत, जयदेव, कमलकांत, अमित ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दियाI
