Wednesday, December 10, 2025
HomeUncategorizedसीयूएसबी के लॉ की छात्राओं ने राष्ट्रस्तरीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता में दूसरा...

सीयूएसबी के लॉ की छात्राओं ने राष्ट्रस्तरीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता में दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्मारक पुरस्कार जीता

गया।दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के स्कूल ऑफ लॉ एंड गवर्नेंस (एसएलजी) की तीन छात्राओं की एक टीम ने पंजाब विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज द्वारा आयोजित ‘7वीं सुराना एंड सुराना यूनिवर्सिटी ऑफ़ लीगल स्टडीज नेशनल एनवायरनमेंट लॉ मूट कोर्ट प्रतियोगिता 2024’ में दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्मारक पुरस्कार जीता है । जन संपर्क पदाधिकारी (पीआरओ) मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि पर्यावरण विधि केन्द्रित प्रतियोगिता में कृति कुमारी, ईशा नारायणन एवं मानवी आर्य की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में कृति कुमारी और मानवी आर्य वक्ता थे और ईशा नारायणन शोधकर्ता थी।

ऑनलाइन माध्यम से आयोजित इस राष्ट्रस्तरीय प्रतियोगिता में देश भर के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया था । प्रतियोगिता के लिए कुल 50 टीमों ने पंजीकरण कराया था और सीयूएसबी की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन देते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया | कृति, ईशा एवं मानवी को सर्वश्रेष्ठ स्मारक का प्रमाण पत्र के साथ 3000 रुपये की पुरस्कार राशि के रूप में मिली |

सीयूएसबी के कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह ने राष्ट्रीय स्तर पर मिली उपलब्धि के लिए कृति, ईशा एवं मानवी की शानदार तिकड़ी को बधाई दी है। प्रो. सिंह ने तीन बेटियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। साथ ही कुलपति महोदय ने डीन एवं विभागाध्यक्ष प्रो. एस. पी. श्रीवास्तव (अध्यक्ष, मूट कोर्ट सोसाइटी), डॉ. कुमारी नीतू (समन्वयक मूट कोर्ट सोसाइटी) एवं डॉ. चंदना सूबा (सह-समन्वयक, मूट कोर्ट सोसाइटी) के छात्रों को ऐसी सफलता दिलाने के लिए लगातार प्रयासों की सराहना की है |

विभाग के छात्राओं की इस बड़ी उपलब्धि की प्रशंसा डीएसडब्ल्यू प्रो. पवन कुमार मिश्रा, प्रो. संजय प्रकाश श्रीवास्तव (डीन एवं विभागाध्यक्ष, एसएलजी), प्रो. अशोक कुमार, डॉ. प्रदीप कुमार दास, डॉ. सुरेन्द्र कुमार, डॉ. पूनम कुमारी, डॉ. देव नारायण सिंह, डॉ. पल्लवी सिंह, श्री मणि प्रताप डॉ. अनंत प्रकाश नारायण, डॉ. नेहा शुक्ला, डॉ. अनुराग अग्रवाल, डॉ. अनुजा मिश्रा एवं डॉ. चंदना सूबा ने भी की।

Most Popular

error: Content is protected !!