Sunday, December 7, 2025
HomeUncategorizedसीयूएसबी परिसर में अब होगा नियमित योग, कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह

सीयूएसबी परिसर में अब होगा नियमित योग, कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह

गया।मनुष्य के स्वास्थ्य शरीर और चुस्त-दुरुस्त व्यक्तित्व के लिए नियमित योगाभ्यास एक प्राचीन परम्परा रही है | योग से हमारा जीवन संयमित रहता है वहीं नियमित योग करने से शरीर एवं मन स्वस्थ रहता है। योग को अपनाकर हम जीवन भर स्वस्थ रह सकते हैं इसलिए हम सभी को योग को अपने जीवन का अंग बनाना चाहिए। उक्त वक्तव्य दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) में कुलपति प्रोफेसर कामेश्वर नाथ सिंह ने विश्वविद्यालय परिसर में नियमित योग कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए छात्रों एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए दिया |

इस अवसर पर कुलपति प्रो. के. एन. सिंह के साथ कुलसचिव प्रो नरेंद्र कुमार राणा ने योगाभ्यास में उपस्थित होकर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। जन सम्पर्क पदाधिकारी (पीआरओ) मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि कुलपति महोदय के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में नियमित योग अभ्यास कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर एग्रीकल्चर विभाग के अध्यक्ष प्रो. रामाशीष यादव एवं डॉ. प्रिय रंजन (सहायक प्राध्यापक, सोशियोलॉजी) ने विद्यार्थियों को योग, प्राणायाम, एक्यूप्रेशर एवं ध्यान कराया तथा इससे होने वाले लाभ को विस्तार से बताया। योग्याभ्यास सत्र में डॉ. हेमंत कुमार सिंह (सहायक प्राध्यापक, एग्रीकल्चर) एवं अन्य संकाय सदस्य उपस्थित थे | कार्यक्रम के अंत में विश्व शांति के लिए प्रार्थना भी की गई।

Most Popular

error: Content is protected !!