गया। आर्थिक अपराध इकाई, पटना के तत्वाधान में, पूरे राज्य में 21 से 25 अक्टूबर तक साइबर जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी को लेकर गया जिला वरीय पुलिस अधीक्षक श्री आशीष भारती के मार्गदर्शन में पुलिस उपाधीक्षक, साइबर थाना एवं साइबर थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों के द्वारा मास्टर एकेडमी,कंडी नवादा एवं ज्ञान भारती वर्ल्ड स्कूल, गया में साइबर जागरूकता से संबंधित एक महत्वपूर्ण सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं अन्य सभी लोगों को साइबर सुरक्षा एवं अपराध के महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी गई। एवं साइबर धोखाधड़ी के शिकार होने के बाद, अपनायी जाने वाली तत्काल उचित कदमों की जानकारी साझा की गई।
इस अवसर पर ज्ञान भरती वर्ल्ड स्कूल के प्रधानाध्यापक महोदया के द्वारा पुलिस उपाधीक्षक(साइबर थाना) को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।
किसी भी तरह के साइबर अपराध का शिकार होने पर अविलंब 1930 पर कॉल कर या https://cybercrime.gov.in वेब पोर्टल पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराए।