Thursday, December 11, 2025
HomeUncategorizedस्थापना दिवस पर गया के ऐतिहासिक एवं गौरवशाली  संस्कृति को अक्षुण्ण बनाए...

स्थापना दिवस पर गया के ऐतिहासिक एवं गौरवशाली  संस्कृति को अक्षुण्ण बनाए रखने का लिया संकल्प

168 वर्ष का हुआ गया जिला, केक काटकर मनाया गया स्थापना दिवस


प्यारा बिहार

गया। गुरुवार को बिहार की धार्मिक और आध्यात्मिक नगरी गया जिले का 160वां स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। सुबह से लेकर देर शाम तक विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्थानीय टावर चौक से वॉक फाॅर गया से की गई।वॉक फॉर गया में स्कूली छात्र-छात्राएं एवं काफी संख्या में पदाधिकारी, नागरिक, मीडिया प्रतिनिधि, स्वतंत्रा-सेनानी, युवा, शिक्षकगण, बुद्धिजीवी वर्ग तथा जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लेकर स्थापना दिवस का स्वागत किया।

सहायक निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण राहुल कुमार, एनडीसी राजीव रंजन, डीपीआरओ जन सम्पर्क दीपक चंद्र देव, जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से वॉक फॉर गया को हरी झंडी दिखाकर टावर चौक से गांधी मैदान के लिए रवाना किया गया। साथ ही वॉक फॉर गया में भाग लेकर छात्र-छात्राओं को उत्साहित किया गया।
          
जिलावासियों को स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए डीएम ने कहा कि गया जिला विकास के पथ पर अग्रसारित है तथा और अधिक प्रभावी बनाने हेतु कार्य करने की आवश्यकता है। जिलेवासियों से अपील है कि गया जिले के ऐतिहासिक, आध्यात्मिक, गौरवशाली सभ्यता एवं संस्कृति तथा इसके इतिहास को अक्षुण्ण रखने का कार्य करें ताकि जिले के वर्तमान को विकसित किया जा सके। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में गया जिले में अलग सा बदलाव दिखेगा। विष्णुपद एवं महाबोधि मंदिर कॉरिडोर के साथ डोभी में औद्योगिक कॉरिडोर बन रहा है। गया जिले को विकास के पथ पर लाने के लिए कई तरह की योजनाएं चल रही है। वहीं देर शाम कलेक्ट्रेट परिसर में डीएम डॉ त्यागराजन एस एम  एवं एसएसपी आशीष भारती ने गया जिले का आकर्षक मानचित्र तैयार कर 168 मोमबत्तियां जलाई गयी।साथ ही केक काट कर स्थापना दिवस मनाया।
इसके उपरांत गया रेड क्रॉस में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। वॉक पर गया में जिला संस्कृति पदाधिकारी सुरभि वाला, वन स्टॉप सेंटर की परियोजना प्रबंधक आरती कुमारी, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ जितेंद्र कुमार,धर्मेंद्र कुमार टिब्लू, अरविंद कुमार वर्मा समेत शहरवासी उपस्थित थे।

Most Popular

error: Content is protected !!