Monday, November 24, 2025
HomeUncategorizedहाईकोर्ट से जमानत न मिलने पर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे बिभव, मालीवाल से...

हाईकोर्ट से जमानत न मिलने पर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे बिभव, मालीवाल से बदसलूकी के मामले में जेल में बंद

Desk।आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट और बदसलूकी मामले में आरोपी बिभव कुमार फिलहाल जेल में बंद हैं। केजरीवाल के निजी सहायक कुमार ने दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। दरअसल, हाईकोर्ट ने 12 जुलाई को जमानत देने से इनकार करते हुए कहा था कि उनका ‘काफी प्रभाव’ है और उन्हें राहत देने का कोई आधार नहीं बनता । जज ने कहा था, ‘इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि अगर याचिकाकर्ता को जमानत पर रिहा किया जाता है तो गवाहों को प्रभावित किया जा सकता है या सबूतों के साथ छेड़छाड़ की जा सकती है।’ बता दें,  13 मई को मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर स्वाति मालीवाल के साथ कथित तौर पर मारपीट की थी।

Most Popular

error: Content is protected !!