गया ।मगध विश्विद्यालय, बोधगया के कुलपति प्रो एसपी शाही और औरंगाबाद के सांसद श्री अभय कुशवाहा के बीच शिष्टाचार मुलाकात हुई। कुलपति प्रो शाही ने सांसद महोदय का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं अंग वस्त्र भेंट कर किया। मुलाकात में माननीय सांसद एवं माननीय कुलपति महोदय के बीच विश्वविद्यालय के अकादमिक वातावरण को लेकर चर्चा हुई। माननीय सांसद महोदय ने मगध विश्वविद्यालय के अकादमिक विकास में सहयोग करने का आश्वासन दिया और कहा कि मगध विश्वविद्यालय का अपना गौरवशाली इतिहास रहा है। इसके गौरवशाली इतिहास को पुनः स्थापित करने हेतु मगध विश्वविद्यालय के कुलपति जी का प्रयास सराहनीय है।