गया।दीक्षारम्भ ओरिएंटेशन कार्यक्रम के साथ सोमवार (15 जुलाई, 2024) को दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) में नए अकादमिक सत्र 2024-25 की शुरुआत हो गई | उत्साह से भरे मन और आँखों में उज्जवल भविष्य का सपना लिए सोमवार को 28 पोस्टग्रेजुएट (पीजी) पाठय्रकमों में दाखिला लेने वाले नए छात्र – छात्राएं बड़ी संख्या में विवि कैंपस में उपस्थित हुए | जन संपर्क पदाधिकारी (पीआरओ) मो. मुदस्सीर आलम ने बताया कि कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह के संरक्षण में यूजीसी के दिशा-निर्देशों के अनुसार विश्वविद्यालय परिसर में दीक्षारम्भ कार्यक्रम का आयोजन किया गया |
नए सत्र के पहले दिन नए विद्यार्थियों को विवि के विभिन्न आयामों एवं संसाधनों से रूबरू करवाने के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था |ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन विवि के आर्यभट्ट भवन (स्कूल ऑफ साइंस बिल्डिंग), चाणक्य भवन (स्कूल ऑफ सोशल साइंस बिल्डिंग) एवं मालवीय भवन (स्कूल ऑफ एजुकेशन) में संचालित विभागों के अध्यक्षों के मार्गदर्शन में प्राध्यापकों द्वारा आयोजित किया गयाथा | ओरिएंटेशन में इस सत्र में नामांकन प्राप्त करने वाले ज्यादातर छात्र उपस्थित थे और तय कार्यक्रम के अनुसार ओरिएंटेशन की शुरुआत छात्रों का अपने संबंधित विभाग (एडमिशन लेने वाले डिपार्टमेंट) में अटेंडेंस और औपचारिक परिचय से हुई | इसके बाद नए छात्र विवि में दिए जाने वाले की विभिन्न संसाधनों जैसे लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब आदि से रूबरू हुए |
पीआरओ ने बताया कि ओरिएंटेशन कार्यक्रम के साथ नए छात्रों के साथ पुराने छात्रों के लिए नए अकादमिक सत्र के अंडरग्रेजुएट (स्नातक) और पोस्टग्रेजुएट (स्नातकोत्तर) स्तर के सभी विषयों का पठन – पाठन प्रारंभ हो गया | वहीँ अभी तक अंडरग्रेजुएट (स्नातक) के 18 पाठ्यक्रमों में नए छात्रों के लिए नामांकन की प्रक्रिया अभी तक एनटीए (राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी) द्वारा सीयूईटी (यूजी) के रिजल्ट की घोषणा नहीं होने के कारण पूरी नहीं हुई है | 18 यूजी पाठ्यक्रमों में दाखिले की प्रक्रिया पूरी होने के बाद नए छात्रों के लिए दीक्षारम्भ ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा |