Tuesday, March 25, 2025
HomeUncategorizedएएसपी ने मुहर्रम पर्व पर किया फ्लैग मार्च चाकंद और बेलागंज क्षेत्र...

एएसपी ने मुहर्रम पर्व पर किया फ्लैग मार्च चाकंद और बेलागंज क्षेत्र में


बेलागंज।मुहर्रम का त्योहार को लेकर क्षेत्र में आपसी सौहार्द और भाईचारा कायम रखने के उद्देश्य से मंगलवार को एएसपी अनवर जावेद अंसारी के नेतृत्व में बेलागंज और चाकन्द थाना क्षेत्रों में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया।चाकन्द थाने से निकले फ्लैग मार्च में बाजार, सूर्य मंदिर तालाब,सोढ़ना, रेवाड़ा,पीर विगहा, अक्थु और एनएच83किनारे स्थित मुस्लिम बाहुल्य गांवों बेल्हाड़ी,सिंदानी,वाजितपुर बेलागंज बाजार मुस्लिम टोला, मुख्य मार्ग आदि जगहों पर लोगों में विश्वास जगाया गया।फ्लैग मार्च में डीएसपी विधि व्यवस्था खुर्शीद आलम, प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष बेलागंज सदानंद कुमार,सर्किल इंस्पेक्टर रामवचन राम, विनय कृष्ण प्रसाद, चाकंद थानाध्यक्ष अवध किशोर,पीएसआई शिवानी संगम,रीना कुमारी, एएसआई खुर्शीद आलम सहित काफी संख्या में पुलिस बल के जवान शामिल थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular