बेलागंज। मोहर्रम पर्व को लेकर शांतिपूर्वक संपन्न होने पर भारत युथ एजुकेशनल ट्रस्ट अध्यक्ष वसीम अंसारी ने खुशी व्यक्त करते हुए गया जिला पुलिस प्रशासन जिलाधिकारी डा त्यागराजन एसएम एसएसपी ए एसपी अनवर जावेद अंसारी, विधि व्यवस्था डीएसपी खुर्शीद आलम अनुमंडल पदाधिकारी सदर श्री किसलय श्रीवास्तव, प्रशिक्षु डीएसपी सदानंद कुमार सह थानाध्यक्ष बेलागंज, चाकंद थानाध्यक्ष अवध किशोर को मुबारकबाद दिया गया बेलागंज और चाकंद में शांति सौहार्द के साथ हर पर्व मनाया जा रहा है साथ ही उन्होने ने बेलागंज और चाकंद क्षेत्र की जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए शांति सौहार्द में पर्व को सम्पन्न करने के लिए सभी बेलागंज और चाकंद के लोगो को आभार व्यक्त किया उन्होंने ने कहा कि पूरे देश को सिख लेना चाहिए जहां सभी पर्व शांतिपूर्वक संपन्न होते हैं सभी धर्म के लोग मिलकर पर्व मनाते है।