बेलागंज प्रखंड क्षेत्र में बिजली के अनापूर्ति और लो वोल्टेज की समस्या से परेशान प्रखंड के शाकिर बिगहा पंचायत के धनावां गांव के वार्ड नंबर 2 और 3 के दर्जनों ग्रामीणों ने बेलागंज पावर सब स्टेशन का घेराव किया। घेराव कर रहे ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों एवं सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीणों बिजली विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि गांव में जर्जर तार से बिजली सप्लाई हो रहा है और आए दिन शॉर्ट सर्किट से समस्या आती रहती है। साथ ही लो वोल्टेज से भी ग्रामीण परेशान हैं। लो वोल्टेज की समस्या इतना विकराल है कि आए दिन मोबाईल चार्ज कर पाना भी मुश्किल हो जाता है। वही कृषि कार्य का मौसम होने और अनावृष्टि का दंश झेल रहे किसानों को बिजली विभाग के अधिकारियों के लापरवाही और मनमानी के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त मामले को लेकर पहले भी कई बार कार्यालय में आवेदन दिया गया है। मगर अधिकारियों के कुंभकर्णी निंद्रा के कारण अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुआ है। परेशान ग्रामीणों ने भाकपा माले के युवा नेता मो शेरजहां के नेतृत्व में बेलागंज पावर सब स्टेशन का घेराव किया। भाकपा माले नेता ने बताया कि घेराव की सूचना के बाद विभाग के कनीय अभियंता भागे भागे कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने ग्रामीणों से बात कर जल्द हीं समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। वहीं विभाग में एसडीओ ने फोन पर बात कर ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जल्द समस्या का समाधान कर दिया जायेगा। भाकपा नेता मो शेरजहां ने कहा कि अगर एक हफ्ते के अंदर काम नहीं हुआ तो दोबारा और इससे उग्र आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन में मो शोएब, मो आजम आलम, मो मुजफ्फर, मो कैसर आलम समेत दर्जनों ग्रामीण शामिल थे।