248 लीटर विदेशी शराब सहित दो कार मारुति जप्त तस्कर गिरफतार भेजा गया जेल।

संवाददाता अशोक शर्मा।

गया, डोभी चेकपोस्ट समेकित जांच चौकी सूर्य मंडल स्थित उत्पाद विभाग के अधिकारी निरीक्षक रामप्रिती कुमार के नेतृत्व में जी टी रोड पर झारखंड से आने वाली सभी छोटी बड़ी वाहनों को जांच कि जाती है। जांच के दौरान मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर को संदिग्ध हालात में जांच किया गया। जांच स्थल पर मौजूद उत्पाद अधिकारी सहायक अवर निरीक्षक उत्तम कुमार, सहायक अवर निरीक्षक जितनरायण कुमार सिंह, सहायक अवर निरीक्षक अंजन कुमार के अलावे होमगार्ड जवान भी मौजूद थे मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर को तलाशी लिया गया तलाशी के दौरान ब्लू एम्पियर कंपनी, मैकडॉवेल के मिला कर कुल विदेशी शराब 152.640 लीटर बरामद किया गया कारोबारी दिलखुश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया था हि वाहन को जप्त कर कारोबारी को न्याय कि हिरासत में भेज दिया गया। वहीं दूसरी ओर गया सदर उत्पाद विभाग के निरीक्षक गणेश चंद्रा के नेतृत्व में सिल्वर रंग के एक मारुति से 96 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया उत्पाद विभाग टिम अधिकारी राजेश कुमार, संजीत कुमार, महिला अधिकारी में ज्योति कुमारी, अमिषा कुमारी सामिल रहे। यह जानकारी उत्पाद विभाग के निरीक्षक गणेश चंद्रा ने कहा कि अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर भागने में सफल रहा, सहायक आयुक्त प्रिय रंजन कुमार ने पत्रकारों को बताया उन्होंने कहा कि शराब कारोबारी अब अपने धंधे में तेजी ला रहे हैं। तो उत्पाद विभाग के अधिकारी भी पैनी नजर रखे हुए हैं।

Trending

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here