बेलागंज। चाकन्द थाने के बारा गांव के एक मृत व्यक्ति की फर्जी बेटी बनकर जमीन अपने नाम करवाने वाली एक अविवाहिता लड़की को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। पीड़ित बारा गांव के मो.अफरोज आलम ने इसकी शिकायत चाकन्द थाने में सबरीन बानो नामक लड़की सहित अन्य कई लोगों को अभियुक्त बनाया है। अफरोज आलम द्वारा थाने में दर्ज कराए गए शिकायत में कहा कि हमलोग दो भाई थे। दूसरे वाले भाई मो.मासूम दिव्यांग और अविवाहित था।मो. मासूम का 2021में इंतकाल हो गया था। सबरीन बानो गांव के अन्य लोगों से मिलकर अविवाहित मासूम की फर्जी बेटी बनकर मेरे जमीन की रजिस्ट्री कर दिया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने जांच में मामले को सही पाया।इसकी जानकारी देते हुए थाना पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार महिला को जेल भेज दिया गया है।