Saturday, April 19, 2025
HomeUncategorizedअज्ञात दो लोगो ने महिला का गहना लेकर हो गया फरार

अज्ञात दो लोगो ने महिला का गहना लेकर हो गया फरार

संवाददाता :- प्रेम कुमार

परैया थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आए दिन मंगलवार को परैया खुर्द पंचायत के ग्राम मोबारकपुर में दो अज्ञात लोगो के द्वारा गहने लेकर फरहार होने की मामला प्रकाश में आया मोबारकपुर निवासी सुनील कुमार के पत्नी नीतू कुमारी ने बताया की समय लग – भग  एक बजे दो अज्ञात लोग मेरे घर पर काला एवं लाल कलर के बाईक सें आया औऱ बोला की हमलोग गहना – जेवरात को साफ करने वाले है जो भी गहना पहने के दरमियान गन्दा हो गया होगा उसको चमका कर साफ कर देंगे उसी बीच एक लोटा को पहले दिया तो लोटा को एक दम सें चमका दिया कुछ केमिकल लगाकर उसी लोभ में महिला घर के सभी गहना जेवरात लाकर दे दिया साफ करने के लिए औऱ अज्ञात व्यक्तिओं ने कुछ केमिकल उनलोग को भी लगाने को दिया जिस सें महिलाए मदहोस हो गई उसी बीच अज्ञात लोगो ने सारा गहना लेकर फरहार हो गया इसकी सुचना परैया थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार को लिखित आवेदन के रूप में दिया औऱ मामला को जांच कर उचित न्याय की मांग की /

RELATED ARTICLES

Most Popular