Tuesday, March 25, 2025
HomeUncategorizedभगवान शिव के दीवाने,पैदल बोल - बम जाने को ठाने /

भगवान शिव के दीवाने,पैदल बोल – बम जाने को ठाने /



संवाददाता :- प्रेम कुमार

औरंगाबाद प्रखण्ड के ग्राम जम्होर के निवासी निक्कू कुमार ने दिन बुधवार  को परैया थाना क्षेत्र सें पैदल यात्रा करते हुए बाबा धाम जा रहे थे निक्कू कुमार ने बताया कि ग्राम जम्होर सें पैदल यात्रा कर सबसे पहले सुल्तानगंज सें जल उठाकर बाबा धाम जाएंगे उसके बाद बाइसकी नाथ को जाएंगे काबरियों ने ये भी बताया कि दिनांक :- 22/07/2024 सें चले है अभी तक रास्ते में हमलोगो को सभी भाईयों के द्वारा बहुत दुलार – प्यार मिला है सभी ने जगहा – जगहा पर पानी बोतल फल – फलहरी भी खाने को दिया साथ में चार काबरिया दोस्त है जिनका नाम इस प्रकार सें है (1) निक्कू कुमार (2) अनंदी कुमार गुप्ता (3) दीपक कुमार गुप्ता एवं (4) मंदीप कुमार गुप्ता है /

RELATED ARTICLES

Most Popular