Tuesday, March 25, 2025
HomeUncategorizedवित्त मंत्री व वाणिज्य मंत्री से मिले हम से. के नेता,मगध के...

वित्त मंत्री व वाणिज्य मंत्री से मिले हम से. के नेता,मगध के विकास के लिए जताया विशेष आभार

केन्द्रीय बजट में बिहार का खास ध्यान देने के लिए नेताओं ने भेंट किया गुलदस्तां

गया।केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा देश की संसद भवन में पेश किए गए आम बजट में बिहार का खास ध्यान देने के लिए हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा सेक्युलर के नेताओं ने उनसे मुलाकात की, साथ ही वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से भी मिले। दोनों वरिष्ठ नेताआें काे गुलदस्तां भेंट कर स्वागत किया, साथ ही बेहतरीन बजट के लिए आभार भी जताया। टीम का नेतृत्व कर रहे पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ई. नंदलाल मांझी ने कहा कि पहली बार बिहार व खासकर गया के लिए यह शानदार बजट पेश किया गया हैं। यह बजट पार्टी के संस्थापक जीतनराम मांझी के प्रयासों का बेहतर प्रतिफल है। लोकसभा चुनाव के दौरान गया में हुए चुनावी सभा में उन्हाेंने  जो-जो वायदें किए थे, वे अब पूरे हो रहे है। जल्द ही धरातल पर भी यह नजारा देखने को मिलेगा। उन्होंने बताया कि अमृतसर कोलकाता कोरिडोर में गया को सेंटर बनाना, विष्णुपद और महाबोधि मंदिर और राजगीर पर्यटन  कोरिडोर के निर्माण सहित तीन एक्सप्रेस वे, खेल इंफ्रास्ट्रक्चर, भागलपुर बिजली उत्पादन केंद्र सहित अनेकों योजनाएं बिहार के लिए संजीवनी का काम करेगा। कॉरिडोर के निर्माण से मगध का क्षेत्र पर्यटन हब बनेगा, इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय मंत्री जीतनराम मांझी, कैबिनेट मंत्री डॉ. संतोष कुमार मांझी को बहुत- बहुत बधाई। मगध के विकास के लिए हमारी पार्टी पूरी तरह से तत्पर है।
साथ ही  पार्टी के आठवें स्थापना दिवस के मौके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता श्याम सुंदर शरण, ई.नंदलाल मांझी, शंकर मांझी  ने कार्यकर्ताओं को बधाई और शुभकामना दी  और कहा कि अल्प काल में हमारी पार्टी गरीबों की आवाज बनकर उभरी है,हमारे नेता जीतन राम मांझी और डॉ संतोष मांझी की स्वीकार्यता बढ़ी है ।

RELATED ARTICLES

Most Popular