शेरघाटी कोर्ट परिसर में फायरिंग की घटना करने के मामले में शामिल एक देसी कट्टा, एक पिस्टल, 9 जिंदा कारतूस के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार।इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस वार्ता कर की है। एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि 24 जुलाई को शेरघाटी कोर्ट परिसर में पेशी में आए कैदी फोटो खान को गोली मारने के उद्देश्य से अपराधियों के द्वारा फायरिंग की घटना की गई थी जिसमें पैशी में आए कैदी और एक पुलिसकर्मी की हाथ में गोली लगी थी। इसी मामले में घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की गई, इस दौरान कोर्ट से पुलिस ने खोखा को बरामद किया।