अब 13 लाख छात्र की रैंक बदल जाएगी : एनटीए

पटना। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जल्द नीट का संशोधित नया रिजल्ट जारी करेगी। उम्मीद है कि इसी सप्ताह रिजल्ट जारी कर इसी के आधार पर काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू करे। एनटीए ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भौतिकी में पूछे गये प्रश्न नंबर 19 का सही जवाब देने पर अब 13 लाख छात्र की रैंक बदल जाएगी। इसके कारण पूरी मेधा सूची बदल जाएगी। यहां तक कि कुल 720 में से 720 अंक पाने वाले 61 में से 44 छात्रों का अंक 715 रह जाएगा। नीट यूजी में 100 अंक पाने वाले छात्रों की संख्या भी घट कर सिर्फ 17 रह जाएगी। कोर्ट केआदेश के बाद कई छात्र एम्स में दाखिले की दौड़ से कई टॉपर बाहर हो सकते हैं।

Trending

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here