लखनऊ।प्रदेश के मेडिकल कालेजों में विद्यार्थियों को एमबीबीएस पाठ्यक्रम की 9,900 सीटों पर प्रवेश का अवसर मिलेगा। इनमें 3950 सीटें सरकारी और 5950 निजी मेडिकल कालेजों में हैं। अभी तक एमबीबीएस की 622 सीटें बढ़ाई जा चुकी हैं। नीट-यूजी की काउंसिलिंग को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। फीस निर्धारण कमेटी की सिफारिश पर इस बार शुल्क में बढ़ोतरी नहीं की है। फीस निर्धारण के साथ काउंसिलिंग के लिए नोडल केंद्रों की सूची भी तैयार की जा रही है। महानिदेशक, चिकित्सा शिक्षा किंजल सिंह के मुताबिक केंद्र सरकार के निर्देशों के अनुसार आगे प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी। मेडिकल व डेंटल कालेजों में प्रवेश के लिए सभी जरूरी तैयारी की जा रही है। बीती 15 जुलाई को फीस में इस वर्ष बढ़ोतरी न किए जाने के आदेश जारी किए जा चुके हैं।