पटना से दिल्ली जा रहे व्यक्ति की अलीगढ़ में ट्रेन में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया । बिहार के जिला सिवान के रहने वाले 53 वर्षीय लल्लन चौधरी बुधवार को सम्पूर्ण क्रांति एक्सप्रेस से पटना से दिल्ली जा रहे थे।अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचते ही अचानक लल्लन चौधरी बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। जीआरपी पुलिस के द्वारा उनको इलाज के लिए जेएन मेडिकल ले जाया गया । जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गुरुवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। जिसके बाद मृतक के भाई शव को लेकर बिहार के लिए चले गए ।