Saturday, January 18, 2025
HomeUncategorizedसुबह सुबह तनिष्क शोरूम में दिनदहाड़े लूट हुई है।

सुबह सुबह तनिष्क शोरूम में दिनदहाड़े लूट हुई है।

पुर्णिया।पूर्णिया में आज सुबह सुबह तनिष्क शोरूम में दिनदहाड़े की गई लूट हुई । कितने की लूट हुई है अभी ये स्पष्ट नहीं हो पा रहा है, लेकिन वहां उपस्थित लोगों की माने तो अपराधियों ने करोड़ों की लूट की घटना को अंजाम दिया  है ।
दो पहिया वाहन से आए 6 अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। सभी के पास हथियार थे। पहले 3 लुटेरे शोरूम में कस्टमर बनकर घुसे थे। इसके बाद तीन और अंदर गए। फिर गन पॉइंट पर लूटपाट की गई।
लूटपाट के दौरान बदमाशों ने शोरूम के कर्मचारी और खरीदारी करने आए लोगों को ऊपर वाले फ्लोर पर बंधक बना लिया। घटना पूर्णिया के सहायक खजांची थाना क्षेत्र के डाकबंगला चौक स्थित तनिष्क शोरूम की ही है।
20 मिनट में अपराधी पूरी वारदात को अंजाम देकर भागने में सफल रहा। पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular