Tuesday, March 25, 2025
HomeUncategorizedपरैया प्रखण्ड के किसान भवन में विदाई समारोह आयोजित

परैया प्रखण्ड के किसान भवन में विदाई समारोह आयोजित


संवाददाता :- प्रेम कुमार

परैया। प्रखण्ड के किसान भवन में दिन शुक्रवार को निवर्तमान प्रखण्ड विकास पदाधिकारी वीर बहादुर कि गई विदाई एवं वर्त्तमान प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ट्यूकल कुमारी को कि गई स्वागत यह विदाई समारोह एवं स्वागत समारोह करहट्टा पंचायत के मुखिया अनुरूदय मिश्रा के अध्यक्षता में कि गई इस विदाई समारोह के शुभ अवसर पर परैया प्रखण्ड के अंचला अधिकारी केशव किशोर,मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी दीपक कुमार प्रखण्ड प्रमुख जितेन्द्र नारायण,अजमतगंज मुखिया सुनील कुमार शर्मा,परैया खुर्द पंचायत के मुखिया सुनील कुमार,मंगरामा पंचायत के मुखिया एवं मुखिया संघ के अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह,मांझीयामा पंचायत के समाजसेवी नगेंद्र कुमार उर्फ़ शिव जी पंचायत समिति पति रंजय कुमार दास, पूजा यादव,पंचायत समिति सुजीत कुमार,नन्हे यादव के साथ साथ लग भग सैकड़ो कर्मचारी रहे उपस्थित /

RELATED ARTICLES

Most Popular