प्रशान्त किशोर ने जनसुराज संविधान समिति का किया गठन।


पटना।जनसुराज के सूत्रधार श्री प्रशांत किशोर ने आज हजारों जनसुराजी पदाधिकारियों के मौजूदगी में 125 जनसुराज सदस्यों की समिति का किया गठन जिसमें 20 मुस्लिम समाज के लोगों को मिली जगह, गया जिला से H M कालीमुल्लाह अंसारी, रामनरायण प्रसाद और सुरेन्द्र माँझी को सदस्य बनाया गया।
जनसुराज के सात सदस्यीय चयन समिति का किया गठन जिसमें डॉक्टर भूपेंद्र यादव, आर एन सिंह, डॉक्टर मंज़र नसीम, अरविंद सिंह, सुरेश शर्मा, गणेश राज और स्वर्ण लता सहनी को चयनित किया गया।
प्रशांत किशोर ने ये साफ तौर पर यह बात को बताया कि जो लोग स्टेज पर बैठे हैं वो आपके विधायक नहीं होंगे, जो आज 10000 लोग आए हैं इनमे से ही सैकड़ो विधायक 2025 में विधानसभा में बैठेंगे। जनसुराज पार्टी का प्रारूप 2 अक्टूबर 2024 को लेगी जिसपे तमाम लोगों की सहमति बनी।

आज कई गणमान्य लोगों को जनसुराज में डॉक्टर जागृति जो करपुरी ठाकुर की पौत्री हैं, आसाम के सिंघम कहलाने वाले आईपीएस आनन्द मिश्रा, राजद एमएलसी से इस्तीफा दे कर रामबली चंद्रवंशी, दुर्गा प्रसाद कुशवाहा, और पूर्व मंत्री मुनाजिर हसन लिया सदस्यता।
बिहार के सभी जिला के परभारी और गया जिला से मो• तौसीफ आलम, इरशाद आज़ाद, संजय चौधरी, संतोष कुमार, वरुण कुमार भी शामिल रहें।

Trending

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here