कोंच। थाना क्षेत्र के उतरेंन पंचायत के एक गांव से दो बच्चों की मां को फरार हो जाने का मामला रविवार को प्रकाश में आया है और थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया है। दर्ज प्राथमिकी में महिला के पति ने बताया है कि मेरी 24 वर्षीय पत्नी को अरवल जिला के करपी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव के एक युवक एवं उसके पिता ने भगाकर कहीं ले गया है। बहुत खोजबीन किया लेकिन कहीं कोई पता नहीं चल पा रहा है। पति ने बताया है कि मेरी पत्नी घर से बैंक ऑफ बड़ौदा का पासबुक साथ ले गई है। जो उसी के नाम पर है और उस खाते में चार लाख रुपए भी हैं। वहीं, वह साथ में अपने दो बच्चों को भी ले गई है। बताया गया है कि शादी की नियत से घटना को अंजाम दिया गया है। वहीं, इस संबंध में कोंच थानाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि कोंच थाना कांड संख्या 315/24 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है।