Friday, March 21, 2025
HomeUncategorizedबेलागंज पुलिस ने भारी मात्रा में शराब किया बरामद 4 लोग गिरफतार

बेलागंज पुलिस ने भारी मात्रा में शराब किया बरामद 4 लोग गिरफतार

पुलिस सूत्रों के अनुसार

बेलागंज। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलागंज बाजार स्थित कोल्ड ड्रिंक्स दूकान नामक से शराब बरामद किया गया स्थानीय पुलिस को लगातार सूचना प्राप्त हो रही थी की शराब का कारोबार तीव्र गति से हो रहा है पुलिस आसूचना संकलन कर रही थी स्थानीय पुलिस ने इस बात को लेकर वरीय पदाधिकारी को सुचना से अवगत कराई और वरीय पदाधिकारी ने एक टीम का गठन किया गया और टीम गठन कर छापामारी अभियान चलाया और कृष्ण कोल्ड ड्रिंक के दूकान पर छापामारी किया गया तो दुकानदार भागने लगा पुलिस अपनी सूझ बूझ से दुकानदार को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पूछताछ शुरु कीए दूकान सहित विभिन्न जगहों पर छापामारी  किया गया दूकानदार के निशानदेही पर और भिन्न भिन्न जगहों से 

127.93 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है और 9 लिटर बीयर जब्त कर थाना लाया गया कुल चार लोगो को पुलिस ने गिरफतार किया है अग्रमी करवाई जारी है

अधिक जानकारी कुछ देर में

RELATED ARTICLES

Most Popular