बेलागंज बाजार में कहां कहां से शराब हुई बरामद बाप बेटा सहित और कौन जाने गिरफतार

बेलागंज।रविवार की देर रात बेलागंज थाना की पुलिस ने बेलागंज प्रखंड मुख्यालय के मुख्य बाजार में छापेमारी कर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है। पुलिस ने दो जेनरल स्टोर में छापेमारी कर अंग्रेजी शराब और वियर बरामद किया। जहां से हिरासत में लिए गए शराब कारोबारियों के निशानदेही पर अंदर बाजार स्थित कुम्हार टोली के एक मकान में बनाए गए गोदाम में भी छापेमारी की गई। जहां से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद हुई। इस संबंध में प्रशिक्षु डीएसपी सह बेलागंज थानाध्यक्ष सदानंद कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बेलागंज बाजार में दो अलग अलग जेनरल स्टोर की दुकान से शराब का कारोबार हो रहा है। जहां रविवार को भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब का खेप उतारा गया है। सूचना के सत्यापन के लिए वरीय अधिकारियों को सूचित करने के बाद कृष्णा प्रसाद में जेनरल स्टोर में छापेमारी की गई। जहां से पुलिस ने अंग्रेजी शराब बरामद किया। वहीं कृष्णा प्रसाद एवं उसके दो बेटों को हिरासत में लेकर पूछताछ के दौरान जानकारी मिली की अंदर बाजार स्थित कुम्हार टोली में एक किराए के एक मकान जहां गोदाम बनाया गया है। वहां भी शरण रखा गया है। जिसके बाद उक्त गोदाम में की गई छापेमारी में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। थानाध्यक्ष ने बताया कि छापेमारी में 130 लीटर विभिन्न कंपनी के अंग्रेजी शराब और नौ लीटर वियर बरामद किया गया है। वहीं शराब कारोबारी एवं गोदाम के मालिक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Trending

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here