हम पार्टी का चला गांव की ओर अभियान शुरू, कार्यकर्ता
सुन रहे हैं समस्या

इमामगंज।इमामगंज विधानसभा में होने वाले उपचुनाव की सुगबुगाहट  तेज हो गई है सभी राजनीतिक दल अपने अपने कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क  शुरू कर दिए हैं सभी  जीत हार के दावों के साथ कार्यकर्ताओं को धरातल पर रहने की नसीहत दे रहे हैं हम पार्टी  चला गांव की ओर अभियान चलाकर गांव-गांव जाकर लोगों की समस्याएं सुनने ,समझने का काम किया जा रहा है साथ ही छोटी-छोटी समस्याओं को ऑन स्पॉट निपटारा करके उसको हल किया जा रहा है।
इसी क्रम में इमामगंज प्रखंड के नौडीहा  और छकरबंधा पंचायत में हम पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है और अभियान चलाकर लोग की समस्याओं को सुना जा रहा है साथ में तत्काल रूप से संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देकर उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया जा रहा है ।
इस अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ई .नंदलाल मांझी और प्रदेश सचिव अनिल यादव ने बताया कि पार्टी के आला कमान जीतन राम मांझी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.संतोष मांझी के निर्देशानुसार हम लोग गांव-गांव जाकर जो समस्याएं रह गई है उसको संकलन करने का काम कर रहे हैं जिसमें अधिकतर समस्याएं भूमि से संबंधित पेयजल से संबंधित और राशन बिजली से संबंधित आ रही है लोगों की शिकायतें को सूचीबद्ध कर संबंधित पदाधिकारी को दिया जा रहा है ताकि फलाफल उसका निराकरण किया जा सके।
इस क्रम  में पार्टी के नेता और  जिला पार्षद पार्वती देवी और हम पार्टी प्रखंड अध्यक्ष रामप्रीत भारती ने बताया कि विगत दिनों से हमारी पार्टी और संगठन के लोग गांव गांव जाकर लोगों की समस्याएं सुनने का काम कर रहे हैं पंचायत में बूथ स्तर का संगठन का निर्माण कर रहे हैं साथ ही जहां कमजोर कड़ी है उसको भी दुरुस्त किया जा रहा  है हमारे नेता जीतन राम मांझी समस्याओं को हल  कर रहे हैं।

Trending

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here