गया। गौतम बुद्ध महिला कॉलेज की एनएसएस इकाई (रेड रिबन क्लब) द्वारा कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. सहदेब बाउरी एवं एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी एवं जिला नोडल पदाधिकारी डॉ. प्रियंका कुमारी के निर्देशन तथा बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, पटना से आये रिसोर्स पर्सन्स श्री असीम झा एवं श्री अभिषेक कुमार के संयोजन में एचआईवी एड्स पर जागरूकता हेतु जिला स्तरीय रेड रन मैराथन प्रतियोगिता-2024 का आयोजन गाँधी मैदान अवस्थित हरिहर सुब्रह्मण्यम स्टेडियम में किया गया, जिसमें गया जिले के 6 महाविद्यालयों एवं सीयूएसबी, गया के 10-10 प्रतिभागियों ने (5 छात्राएँ एवं 5 छात्र) भाग लिया। रेड रन मैराथन प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं की शानदार प्रतिभागिता रही। मैराथन दौड़ में जिले के सात शैक्षणिक संस्थानों से कुल 70 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। छात्रों में प्रथम पाँच स्थानों पर क्रमशः एसएनसिन्हा कॉलेज, टिकारी के सौरभ राज एवं प्रवीण कुमार, गया कॉलेज, गया के राहुल कुमार एवं कुनाल आर्या तथा एएम कॉलेज, गया के रामू कुमार रहे। छात्राओं में प्रथम पाँच स्थानों पर क्रमशः एसएन सिन्हा कॉलेज की सिन्धु कुमारी, एएम कॉलेज की ज्योति कुमारी, एसएमएसजी कॉलेज, शेरघाटी की स्वीटी कुमारी एवं काजल कुमारी तथा जीबीएम कॉलेज, गया की पूजा कुमारी रहीं। कॉलेज की पीआरओ डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी ने बतलाया कि जिलास्तर पर चयनित इन 10 प्रतिभागियों में से छात्र और छात्रा दोनों वर्गों में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर चयनित विजेता अगस्त माह में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय रेड रन मैराथन प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
रेड रन मैराथन प्रतियोगिता के उपरांत कॉलेज के सावित्री महाजन सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में सभी विजेताओं को प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ बाउरी एवं उपस्थित एनएसएस प्रोग्राम अॉफिसर्स मंचासीन प्रोफेसर्स द्वारा प्रशस्ति प्रमाण पत्र, संबल पत्रिका, बुक सेट्स, तथा एड्स जागरूकता लीफलेट्स प्रदान किये गये। सभी प्रोग्राम अॉफिसर्स एवं प्रतिभागियों को भी प्रमाण पत्र दिये गये। रिसोर्स पर्सन्स श्री झा एवं श्री कुमार ने सभागार में उपस्थित छात्र-छात्राओं को एचआईवी वाइरस को फैलने से रोकने तथा एड्स रोग से बचने के उपाय बतलाये। कार्यक्रम में उपस्थित एनएसएस प्रोग्राम अॉफिसर्स में डॉ. श्वेता सिंह (ए एम कॉलेज, गया), डॉ. प्रशांत (सीयूएसबी, गया), डॉ राजेश कुमार मिश्र एवं डॉ. रवि कुमार (गया कॉलेज), डॉ लखभद्र सिंह नारूका (एसएमएसजी कॉलेज, शेरघाटी), डॉ दीन दयाल गुप्ता (एसएनसिन्हा, टिकारी) एवं डॉ सुनील कुमार (जे.जे.कॉलेज, गया) की उपस्थिति रही।
प्रमाण पत्र देकर सभी विजेताओं एवं प्रतिभागियों का किया गया उत्साहवर्द्धन