गया।शहर के प्रतिष्ठित महाविद्यालय मिर्ज़ा ग़ालिब कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभाग, बायोटेक्नोलॉजी विभाग तथा मेंडेलियन सोसाइटी ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में एकदिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।इस संगोष्ठी का विषय “मानव कल्याण में जैव प्रौद्योगिकी” (बायोटेक्नोलॉजी इन ह्यूमन वेलफेयर ) रखा गया था । इस संगोष्ठी में वक्ताओं ने उक्त विचार रखे । संगोष्ठी में अतिथियों का स्वागत कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ मोहम्मद अली हुसैन ने किया । संगोष्ठी की प्रस्तावना वनस्पति विज्ञान विभाग के सहायक आचार्य डॉ० मिन्हाज आलम ने प्रस्तुत किया। इस संगोष्ठी में बीजवक्तव्य जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर सहित पांच विभिन्न विश्वविद्यालयों के पूर्व कुलपति प्रोफेसर प्रवीण चंद्र त्रिवेदी ने किया । उन्होंने कहा कि बायोटेक्नोलॉजी विभिन्न विषयों का समूह है । बायोटेक्नोलॉजी की मदद से उत्पादन बढ़ा है । इसने हमारे जीवन को सुविधाजनक बनाया है । सम्मानित अतिथि जमशेदपुर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति और मेंडेलियन सोसायटी के सचिव प्रोफेसर अरविंद कुमार सिन्हा थे । उन्होंने अपने वक्तव्य में बायोटेक्नोलॉजी की उपयोगिता पर चर्चा करने के साथ मेंडेलियन सोसायटी के विषय में बताया । मुख्य अतिथि मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर (डॉ) एसपी शाही ने इस संगोष्ठी की भूरि – भूरि प्रशंसा की । मिर्ज़ा ग़ालिब कॉलेज की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि यहां लड़कियों के द्वारा प्रवेश लेने का क्रेज रहता है । यहां लगातार शैक्षणिक गतिविधियां होती रहती हैं । इससे महाविद्यालय का नाम होता है । यह कॉलेज मगध विश्वविद्यालय का नंबर वन कॉलेज माना जाता है । यहां जितने कार्यक्रम होते हैं उतने कार्यक्रम तो किसी अगीभूत महाविद्यालय में नहीं होते । यह कॉलेज मगध विश्वविद्यालय की शान है । इस कॉलेज में नए कोर्स को शुरू करने में विश्वविद्यालय की तरफ से पूरा सहयोग किया जाएगा । संगोष्ठी में मेंडेलियन सोसाइटी ऑफ इंडिया की तरफ से प्रोफेसर आरएन त्रिवेदी मेमोरियल मेडल सुविख्यात बायोलॉजिकल साइंस के वैज्ञानिक प्रोफेसर इंद्रनाथ मिश्र तथा भुवनेश्वर प्रसाद मेमोरियल मेडल सुविख्यात भूगर्भ वैज्ञानिक प्रोफेसर देवेंद्र प्रसाद सिंह को दिया गया । इस अवसर पर समिति द्वारा कॉलेज के सचिव शबी आरफीन शमसी की प्रशंसा करते हुए उन्हें सम्मानित किया गया । मेंडेलियन सोसायटी की तरफ से मगध विश्वविद्यालय के कुलपति और मिर्ज़ा ग़ालिब कॉलेज के सचिव को मेंडेलियन फैलोशिप से सम्मानित किया गया । इसके साथ-साथ मिर्ज़ा ग़ालिब के सचिव को सोसायटी का आजीवन सदस्य भी बनाया गया ।संगोष्ठी में धन्यवाद ज्ञापन मिर्ज़ा ग़ालिब कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर (डॉ) अताउर रहमान ने किया । कार्यक्रम का सफल संचालन वनस्पति विज्ञान विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ सुमैया शेख ने किया ।इस अवसर पर विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्य, प्राध्यापक , विद्यार्थियों, शोधार्थियों तथा मिर्ज़ा ग़ालिब कॉलेज के शासी निकाय के सदस्यों, शिक्षक , शिक्षकेत्तर कर्मचारियों तथा छात्र-छात्राओं से कॉलेज का सेमिनार हाल भरा रहा । इस संगोष्ठी की जानकारी कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ० इबरार खान और डॉ अकरम वारिस ने दी ।