Sunday, February 16, 2025
HomeUncategorizedपुलिस ने जब्त किया बालू लोडेड हाईवा

पुलिस ने जब्त किया बालू लोडेड हाईवा

बेलागंज। स्थानीय थाना पुलिस ने नियमित गश्त के दौरान रामपुर मोड़ के पास एनएच 22 पर बालू लोडेड12 चक्का हाईवा को जब्त किया है। प्रशिक्षु डीएसपी सह
थानाध्यक्ष सदानंद कुमार ने बताया कि थाना पुलिस ने नियमित गश्ती के दौरान क्षेत्र के रामपुर मोड़ के पास एनएच 22 पर बालू लोडेड हाईवा को जब्त किया  गया है और थाना परिसर में लाकर लगया गया। लेकिन पुलिस को आते देख हाईवा चालक चकमा देकर भागने में कामयाब रहा। जब्त बालू लोडेड हाईवा को जब्त करने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular