गया।दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) द्वारा शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए स्नातक (यूजी) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 01 अगस्त 2024 (गुरुवार) से शुरू होने जा रही है। जन संपर्क पदाधिकारी (पीआरओ) मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि परीक्षा नियंत्रक (सीओई) डॉ. शांतिगोपाल पाइन ने विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.cusb.ac.in पर इस संबंध में नोटिस जारी किया है। पीआरओ ने बताया कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित सीयूईटी-यूजी-24 (कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट) का स्कोरकार्ड (परिणाम) 28 जुलाई 2024 को जारी किया गया था। अधिसूचना के अनुसार सीयूईटी परीक्षा में शामिल हुए सभी अभ्यर्थियों जिन्होंने सीयूएसबी को फॉर्म भरते समय नामांकन के लिए चुना था वे ओपन काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं।
परीक्षा नियंत्रक (सीओई) डॉ. शांतिगोपाल पाइन ने काउंसलिंग प्रक्रिया के बारे में विवरण प्रदान करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय ने यूजी स्तर पर 18 कार्यक्रमों के लिए बिना किसी कट-ऑफ के सीयूईटी-यूजी-24 परीक्षा में उपस्थित सभी उम्मीदवारों को काउंसलिंग और प्रवेश के लिए खुला पंजीकरण आमंत्रित किया है। इस वर्ष विश्वविद्यालय ने 18 यूजी कार्यक्रमों में 638 सीटों पर प्रवेश की पेशकश की है, जिसमें 14 नए कार्यक्रम शामिल हैं जो क्रमशः हैं बीबीए एलएलबी, 5 वर्षीय एकीकृत यूजी-पीजी कार्यक्रम जिनमें भूगोल, सांख्यिकी, रसायन विज्ञान, गणित, मनोविज्ञान, राजनीति विज्ञान और आईआर, इतिहास, समाजशास्त्र, भौतिकी, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, वाणिज्य और हिंदी शामिल हैं। इनके साथ – साथ पहले से चल रहे चार अन्य यूजी कार्यक्रमों बीएससी (ऑनर्स) एग्रीकल्चर, चार वर्षीय एकीकृत बीए बी.एड, चार वर्षीय एकीकृत बीएससी बी.एड और पांच वर्षीय एकीकृत बीए एलएलबी (ऑनर्स) के लिए भी पंजीकरण खुला है।
श्री कुमार कौशल, उप कुलसचिव, शैक्षणिक एवं परीक्षा ने बताया कि सीयूएसबी में इन कार्यक्रमों में प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यर्थियों को सीयूएसबी पोर्टल www.cusbcucet.samarth.edu.in पर अपना पंजीकरण कराना आवश्यक है। इच्छुक अभ्यर्थी 06 अगस्त 2024 तक सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस के लिए प्रत्येक कार्यक्रम के लिए 500/- रुपये तथा एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी के लिए 200/- रुपये पंजीकरण शुल्क (गैर-वापसीयोग्य) का भुगतान कर काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। इसके अलावा श्री कुशल ने बताया कि प्रवेश के लिए पाठ्यक्रमवार मेरिट सूची केवल उन्हीं अभ्यर्थियों में से तैयार की जाएगी, जिन्होंने निर्धारित समय सीमा के भीतर प्रवेश के लिए अपना पंजीकरण कराया होगा। सीयूएसबी पोर्टल पर पंजीकृत अभ्यर्थियों को ही विश्वविद्यालय में काउंसलिंग एवं प्रवेश प्रदान किया जाएगा।
प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण, पंजीकरण शुल्क (गैर-वापसीयोग्य) का भुगतान एवं मूल दस्तावेजों/प्रमाणपत्रों की स्कैन की गई प्रतियों को अपलोड करने की अवधि 1 से 6 अगस्त के बीच है। पहली मेरिट सूची 09 अगस्त 2024 को घोषित की जाएगी, जबकि अभ्यर्थी 09 से 12 अगस्त 2024 के बीच प्रवेश के लिए शुल्क जमा कर सकते हैं। शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए प्रवेशित यूजी छात्रों की सूची 14 अगस्त 2024 को वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी, जबकि कक्षाएं 20 अगस्त 2024 से शुरू होंगी।
यदि सीटें खाली रहती हैं तो 23 अगस्त 2024 को दूसरी मेरिट सूची घोषित की जाएगी और शुल्क जमा करने की तिथि 23 से 27 अगस्त 2024 के बीच है। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे सीयूएसबी में प्रवेश से संबंधित नवीनतम जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट देखते रहें। किसी भी सहायता के लिए, उम्मीदवार admission@cusb.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं या इन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं 9472979367, 0631- 2229512, 2229513, 2229514, 2229515, 2229518